Latest News

पौड़ी के विकास खण्ड परिसर पाबौं में आधार कार्ड से वंचित लोगों के लिए आधार कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन


जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में आज विकास खण्ड परिसर पाबौं में आधार कार्ड से वंचित लोगों के लिए आधार कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी/दिनांक 28 दिसम्बर, 2020, जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में आज विकास खण्ड परिसर पाबौं में आधार कार्ड से वंचित लोगों के लिए आधार कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूरस्थ गांव बरसीला के 02 दिव्यांग हिमांशु व यशवंत के आधार कार्ड भी बनाए गये। उन्होंने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि लंबे समय से दोनो दिव्यांगों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे थे, जिसको लेकर दिव्यांग के परिजन द्वारा जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पाबौं में आधार कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिये। ताकि क्षेत्र मंे आधार कार्ड से वंचित दिव्यांगजनों एवं अन्य लोगों के आधार कार्ड बनवाकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। शिविर में आधार कार्ड बनाने व पुराने कार्ड में सुधारीकरण आदि के कार्यों के लिए क्षेत्र के आस-पास के गांवो से बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने के कारण जिलाधिकारी ने शिविर को दो दिन और बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले मनोचिकित्सक की टीम उपलब्ध नहीं हो पाती थी, किन्तु अब मेडिकल काॅलेज श्रीनगर में हर सप्ताह सोमवार को मानसिक रूप से दिव्यांगजनों का चैकअप कर उनको सर्टिफिकेट उपलब्ध कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज शिविर में 02 दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाये गये हैं, जो मानसिक रूप से भी परेशान हैं, जिनको सोमवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मेडिकल काॅलेज श्रीनगर ले जाकर उनका चेकअप करवाया जायेगा तथा उसी आधार पर दिव्यांग सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। दिव्यांगजनों एवं दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके, इस हेतु आज विकास खण्ड पाबौं में आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 02 दिव्यांगजनों सहित क्षेत्र के आस-पास के लगभग 150 ग्रामीणांे ने अपने आधार कार्ड बनवाये। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों द्वारा नया आधार पंजीकरण, बायोमेट्रिक अद्यतन एवं डेमोग्राफिक अद्यतन कार्य भी करवाया गया। शिविर में कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

Related Post