Latest News

विधान सभा अध्यक्ष ने श्रीनगर पहुंचे तथा कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।


विधान सभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रेमचन्द्र अग्रवाल अपने चार दिवसीय गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज कमलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर पहुंचे तथा कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर, विधान सभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रेमचन्द्र अग्रवाल अपने चार दिवसीय गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज कमलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर पहुंचे तथा कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात् विधान सभा अध्यक्ष ने गढ़वाल मण्डल विकास निगम श्रीनगर के टीआरएच में अल्प विश्राम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बजट सत्र किसी भी सरकार का महत्वपूर्ण सत्र होता है और उनके इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य गैरसैंण में होने वाला बजट सत्र है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के इतिहास में पहली बार उनके ही कार्यकाल में गैरसैंण में पहला बजट सत्र हुआ था और ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद पहली बार सरकार ने निर्णय लिया है कि बजट सत्र गैरसैंण मंे होगा, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने वे गैरसैंण/भराड़ीसैंण जा रहे हैं। कहा कि राज्य सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है और लगभग 25 हजार करोड़ रूपये की धनराशि से गैरसैंण के आस-पास के क्षेत्र का विकास किया जायेगा। कहा कि जब वे विधान सभा अध्यक्ष बने तो उन्होंने परम्परा बनाई कि विधान सभा भवन भराड़ीसैंण में राष्ट्रीय पर्व मनायेंगे और ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 2021 को भराड़ीसैंण में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मैधावी छात्र-छात्राओं व उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में स्थानीय लोगों की कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें नियमानुसार निस्तारित किये जाने का प्रयास किया जायेगा। आंदोलनकारियों के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक आंदोलनकारी रहे हैं और आंदोलनकारियों के हित में फैसला लिया जायेगा। कहा कि विकास को लेकर सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है और प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का संज्ञान लेते हुए प्राथमिता से निस्तारण कर रही है। जनप्रतिनिधियों के कार्य के संबंध में उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि बनने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है, और उन्हें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए। तत्पश्चात् मा. अध्यक्ष जी ने आॅलवेदर रोड़ का निरीक्षण करते हुए रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्रीनगर गिरीश चंद्र पैन्यूली, एसडीएम रविन्द्र बिष्ट, मीडिया प्रतिनिधि मा. विधान सभा अध्यक्ष एस थपलियाल, तहसीलदार सुनील राज, सम्मानित पत्रकार प्रतिनिधि संदीप थपलियाल, के.के. उनियाल, सुधीर भट्ट, पंकज मैन्दोली, विनय भट्ट, देवेन्द्र गौड़ सहित अन्य मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Related Post