Latest News

नई टिहरी में जनपद में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन


अहर्ता तिथि के आधार पर नए अर्हयुवाओं (18 वर्ष या उससे अधिक आयु) के नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किए जाने एवं मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2021 की अहर्ता तिथि के आधार पर नए अर्हयुवाओं (18 वर्ष या उससे अधिक आयु) के नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किए जाने एवं मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल शाह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार 11 वहां राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "सभी मतदाता बने: सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक जारी की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य भारत के सभी अर्ह भारतीय नागरिकों खासकर 18-19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिलाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भविष्य में संपन्न कराए जाने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे अर्ह भारतीय नागरिक जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं, और उनका नाम वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, के नाम दर्ज करने हेतु फार्म-6 में आवेदन संबंधित बीएलओ/ईआरओ/एईआरओ को प्रस्तुत किए जा सकते हैं। कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट सभागार सहित सम्पूर्ण जनपद में पूर्वाह्न 11:00 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर आयोग द्वारा जारी मतदाताओं के लिए शपथ ग्रहण करवाई जाएगी। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों, राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, स्वेमसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं।

Related Post