Latest News

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जनजागरुकता अभियान के तहत छात्र/छात्राओं को किया जागरुक


32वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत के0के0 बिजल्वाँण एआरटीओ उत्तरकाशी व हरीश फर्त्याल उ0नि0 यातायात उत्तरकाशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस व एआरटीओ उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा रा0इ0का0 मातली उत्तरकाशी में सडक सुरक्षा जनजागरुकता अभियान

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनाँक 23/01/2021 को मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में 32वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत के0के0 बिजल्वाँण एआरटीओ उत्तरकाशी व हरीश फर्त्याल उ0नि0 यातायात उत्तरकाशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस व एआरटीओ उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा रा0इ0का0 मातली उत्तरकाशी में सडक सुरक्षा जनजागरुकता अभियान चलाकर छात्र/छात्राओं को यातायात/कोविड-19 के प्रति जागरुक किया गया। जिसमें सभी को यातायात/सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाना, ओवर स्पीड, दोपहिया वाहन मे हेल्मेट का नियमित प्रयोग करने, नशे की हालात में वाहन न चलाने, आदि यातायात नियमों के एवं कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियाँ दी गई तथा साथ ही सभी छात्र/छात्राओं की यातायात/सड़क सुरक्षा के सम्बंध में निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई।

ADVERTISEMENT

Related Post