Latest News

मां आनंदमयी विद्यालय राईवाला में दंत शिविर का हुआ आयोजन


आज प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस के अवसर पर रायवाला में मां आनंदमयी जूनियर मेमोरियल स्कूल में छात्रों के लिए नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 24 जनवरी आज प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस के अवसर पर रायवाला में मां आनंदमयी जूनियर मेमोरियल स्कूल में छात्रों के लिए नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसी के साथ-साथ दंत स्वच्छता जागरूकता बच्चों मे पैदा की गई। सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश के एक विशेषज्ञ दल ने शिविर में चिकित्सा परामर्श और दंत चिकित्सा जांच प्रदान की। डॉ अवनीश ने बढ़ते दांतों की देखभाल व सम्बंधित दंत बीमारियो के बारे में छात्रों और शिक्षण स्टाफ को अवगत कराया। प्रोस्थोडॉन्टिस्ट डे के महत्व को दंत विशेषज्ञों द्वारा संक्षिप्त विवरण भी दिया गया। विद्यालय निदेशक अर्पित पनजवानी ने माँ आनन्दमयी विधालय द्वारा विधार्थियों के सार्वभौमिक विकास के लिए किये जा रहे कदमों को रेखांकित करते हुए दंत चिकित्सको का हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया। प्रिंसिपल केसर पटेल ने छात्रों से दैनिक आधार पर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया की वे दंत स्वच्छता प्रतिदिन बनाए रखें और संबंधित दंत रोगों के प्रति सचेत रहें। हेडमिस्ट्रेस अमिता ओहरी ने छात्रों को बताया की दिन में दो बार दांतों को ब्रश करने और हर भोजन के बाद मुंह धोने से बेसिक ओरल सफाई स्वयं की जा सकती है, जो चमकदार दांतों के लिए एक सरल तरीका है। छात्रों के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन द्वारा शिविर के संचालन और छात्रों में स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने की इस पहल की सराहना की।

ADVERTISEMENT

Related Post