Latest News

पीएम मोदी की डब्‍ल्‍यूएचओ ने कोरोना के खिलाफ जारी वैश्विक लड़ाई में मदद के लिए की तारीफ


कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के बढ़चढ़ कर किए जा रहे योगदान को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी डब्‍ल्‍यूएचओ ने सराहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के बढ़चढ़ कर किए जा रहे योगदान को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी डब्‍ल्‍यूएचओ ने सराहा है। डब्‍ल्‍यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसर्स ने कोरोना के खिलाफ जारी वैश्विक लड़ाई में अहम योगदान के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को लगातार समर्थन देने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया... यदि हम मिलकर काम करेंगे और ज्ञान को एकदूसरे से साझा करेंगे तो निश्चित ही इस महामारी को हराकर जिंदगियां बचा सकते हैं।उल्‍लेखनीय है कि भारत लगातार पड़ोसी देशों को कोविड वैक्‍सीन की आपूर्ति कर रहा है। भूटान, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, ब्राजील और मोरक्को को वैक्‍सीन की पहली खेप की आपूर्ति कर दी गई है। कल शुक्रवार को कोरोना की तगड़ी मार झेल रहे ब्राजील के राष्‍ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोविड वैक्‍सीन की पहली खेप की आपूर्ति पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। बोलसोनारो ने बजरंग बली की एक तस्‍वीर भी ट्वीट करके साझा की थी जिसमें भगवान संजीवनी बूटी लेकर जा रहे हैं। बोलसोनारो का यह ट्वीट चर्चा का विषय बन गया था।दअसल, भारत दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍सीन निर्माता देशों में शुमार है।

ADVERTISEMENT

Related Post