Latest News

चमोली जिलाधिकारी महिला बेस चिकित्सालय सिमली में कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए


कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर तथा महिला बेस चिकित्सालय सिमली में कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 अप्रैल,2021, कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर तथा महिला बेस चिकित्सालय सिमली में कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए है। कोविड के मामले बढने की दशा में भराडीसैंण में भी कोविड केयर सेंटर का संचालन शुरू किया जाएगा। सीसीसी सिमली में लगभग 50 तथा भराडीसैंण में 750 बैड की क्षमता है। जिला अस्पताल गोपेश्वर में 85 बैड का कोविड हेल्थ सेंटर संचालित है। कोविड-19 की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम व सीएमओ को कोविड केयर सेंटर में आवश्यक उपकरणों, दवाओं के साथ बिजली, पानी, सफाई एवं सीसीटीवी सहित तमाम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही जिले में शीघ्र आॅक्सीजन प्लांट का संचालन भी शुरू करने को कहा। जिले की प्रवेश सीमा गौचर से सबसे ज्यादा आवाजाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने गौचर में बैरियर लगाकर प्रभावित प्रदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग एवं स्क्रीनिंग कराने के भी निर्देश दिए है ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके। इसके लिए गौचर बैरियर पर टीम तैनात की गई है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य टीम को जिले में कोविड की सैंपलिग व टेस्टिंग बढाने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए जा रहे सभी लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर उनके संपर्क में आए सभी लोगों की अनिवार्य रूप से सैंपल जांच किए जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की टीम की तैनाती करते हुए होम आइसोलेशन में रखे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा उन्हें होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही बीआरटी व सीआरटी टीमों को भी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए क्वारेंटीन नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त कन्ट्रोल रूम से भी प्रत्येक दिन कोविड पाॅजिटिव व्यक्तियों के संबध में दूरभाष से उनके स्वास्थ्य एवं होम आइसोलेशन किट की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वे गांव में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों को कोविड-19 की जांच कराने हेतु प्रेरित करें। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वही कुभं ड्यूटी से लौट रहे जनपद के पुलिस, होमगार्ड, एवं पीआरडी जवानों का भी कोविड टेस्ट कराने और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उन्हें होम आइसोलेशन में रखने को कहा।

ADVERTISEMENT

Related Post