Latest News

जिलाधिकारी ने श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु तैयारी का जायजा लिया।


जिला मजिस्टेªट गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जनपद के श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्य/तैयारी का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 18 अप्रैल 2021, जिला मजिस्टेªट गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जनपद के श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्य/तैयारी का जायजा लिया। श्रीनगर बाजार, क्षेत्र में साप्ताहित रविवार कफ्र्यू के निरीक्षण के उपरान्त बेस अस्पताल पहुंचे। उन्होने अस्पताल के वार्ड आदि का समुचित निरीक्षण करते हुए उपस्थित डाक्टरों से मुहैया व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि कोविड की गाइड लाइन के दृष्टिगत आज जनपद में साप्ताहिक कफ्र्यू का अनुपालन कराया गया, जिसमे आम जनमानस ने भी पूर्ण सहयोग दिया है। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग निरन्तर करना जरूरी है। जिससे आम जनमानस कोरोना महामारी से बच सके। जिला मजिस्टेªट गढ़वाल डा0 जोगदण्डे ने बेस चिकित्सालय श्रीकोट में कोविड केयर सेंटर, आईसीयू वार्ड, निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड, कोविड-19 वार रूम सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारी/डाक्टर को निर्देशित किया कि अस्पताल में भर्ती तथा अन्य मरीजों का रजिस्टर व कोविड मरीजों के लिए बनाए गए पोर्टल को नियमित रूप से अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल में आईसीयू बेड तथा निर्माणाधीन आईसीयू में कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर आईसीयू का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे आने वाले समय में मरीजों के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि कोविड-19 को देखते हुए अस्पताल में अधिकारियों का वार रूम बनाकर एक नोडल अधिकारी नामित करें। अस्पताल का निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अस्पताल में आईसीयू बेड का निरीक्षण के दौरान बेड में बढ़ोतरी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध रोगियों के लिए मुहैया सुविधा की जानकारी ली जिस पर सीएमएस ने एम्बुलेंस पर्याप्त रूम में तैनात है। जिला मजिस्टेªट ने अस्पताल में कंट्रोल रूम स्थापित किया करने के निर्देश दिये। कहा कि इससे मरीजों व उनके परिजनों को समस्त जानकारी एक ही जगह पर मिल सकें। उन्होने तैनात सम्बन्धित अधिकारियों के नाम व फोन नम्बर डिस्प्ले करने के निर्देश भी दिए। साथ ही आईसीयू बेड की जानकारी हेतु डिस्प्ले पर चस्पा करने के निर्देश दिए। कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद में 03 कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाये गए हैं। बेस अस्पताल श्रीनगर, बेस अस्पताल कोटद्वार तथा डीएच पौड़ी, जिसमें समुचित सुविधा मुहैया कराये गये है। जबकि पर्याप्त मात्रा में कोविड केयर सेन्टर बनाये गये है। आने वाले खतरों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में समुचित व्यवस्था चाक चैबंद की गई है।

ADVERTISEMENT

Related Post