Latest News

कोविड से बचाव और सर्तकता के लिए चमोली जिला प्रशासन ने सड़कों पर सुन्दर पेन्टिंग से संदेश


कोविड से बचाव और सर्तकता के लिए चमोली जिला प्रशासन ने सड़कों पर सुन्दर पेन्टिंग लेखन के जरिए जनता को संदेश देने की कवायत शुरू की है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 20 मार्च,2020, कोविड से बचाव और सर्तकता के लिए चमोली जिला प्रशासन ने सड़कों पर सुन्दर पेन्टिंग लेखन के जरिए जनता को संदेश देने की कवायत शुरू की है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर कोविड से बचाव के लिए मास्क है जरूरी और दो गज दूरी का संदेश सड़को पर लिखे जा रहे है। क्लेक्ट्रेट और गोपेश्वर मुख्य चैराहे सहित सार्वजनिक स्थानों में सड़कों पर पेन्टिंग लेखन के जरिए कोविड बचाव के ये संदेश लोगों को आकर्षित कर रहे है और सड़क पर गुजरने वाले हर व्यक्ति को कोविड संक्रमण के प्रति सर्तक रहने का संदेश भी दे रहे है। जिलाधिकारी ने जहाॅ कोविड से बचाव और सर्तकता के लिए गाइडलाइन का कडाई से अनुपालन के निर्देश दिए है वही आकर्षक पेन्टिंग लेखन के माध्यम से भी जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु सकरात्मक संदेश पहुॅचाने की पहल शुरू की है।

ADVERTISEMENT

Related Post