Latest News

पौड़ी में सतपाल महाराज ने दौरा कर कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी।


प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं मंत्री/क्षेत्रीय विधायक चैबट्टाखाल सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा चैबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखंड द्वारीखाल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/द्वारीखाल/दिनांक 20 अप्रैल 2021, प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं मंत्री/क्षेत्रीय विधायक चैबट्टाखाल सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा चैबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखंड द्वारीखाल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। कोविड काल से इस सतत प्रक्रिया को झटका जरूर लगा है। बावजूद इसके राज्य सरकार केंद्र सरकार के दिशा निर्देशन में राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। चौबट्टाखाल विधानसभा को एडवेंचर टूरिज्म के मानचित्र पर लाने के लिए कई परियोजनाएं गतिमान है। योजनाओं के पूरा होने पर क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म की दिशा में न सिर्फ एक अलग पहचान मिलेगी, अपितु बड़ी तादाद में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। पर्यटन मंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, सतपुली वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इसके बाद द्वारीखाल विकासखंड के ग्वीन बड़ा में ग्वीन बड़ा से ग्वीन छोटा तक 4.5 लाख रुपए विधायक निधि से निर्मित संपर्क मार्ग, ग्वीनखाल में 2 लाख रुपए विधायक निधि से निर्मित सीसी मार्ग, बरसूडी में मंदिर में विधायक निधि से 2 लाख की लागत के टीन शैड का शिलान्यास, बरसूडी में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत 15 बालिकाओं को पोषण किट वितरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 9 बेटियों को नेम प्लेट वितरण एवं कोटलमंडा में विधायक निधि से महिला मंगल दलों को कुर्सियां वितरित की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, बीडीओ द्वारीखाल आतिया परवेज, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन रावत, युवा मोर्चे के अध्यक्ष यशराज रावत, सांसद प्रतिनिधि मनोज रावत, गोमती देवी प्रधान बरसूडी, पर्यटन मंत्री के पीआरओ राय सिंह नेगी, ललिता प्रसाद कुकरेती आदि मौजूद थे।

Related Post