Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की।


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जल संस्थान एवंज ल निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 20 अप्रैल,2021, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जल संस्थान एवंज ल निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए जल संस्थान को पर्याप्त संख्या में टैंकर हायर करने तथा शिकायत मिलने से पहले पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में दूर दराज के क्षेत्रों में जहां भी पेयजल की समस्या हो ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए तथा ऐसे क्षेत्रों में पेयजल की सतत आपूर्ति हेतु कार्ययोजना तैयार कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पेयजल संकट वाले ऐसे क्षेत्रों के आसपास पेयजल स्रोत तलाश कर स्रोत को लाईन से जोड़ा जाए। कहा कि इस कार्य के लिए यदि अतिरिक्त धनराशि की जरूरत हो तो जिला योजना में प्रस्ताव दें। ताकि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल योजनाओं के रख रखाव में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। पेयजल लाईनों में जगह जगह लिकेज की समस्या पर जल संस्थान को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पेयजल लाईनों की लिकेज ठीक करने के लिए फिटर का एरिया निर्धारित करते हुए जिम्मेदारी तय की जाए और लिकेज पाए जाने पर संबधी फिटर पर कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल आपूर्ति संबधी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला कन्ट्रोल रूम को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post