Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने कोविड से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली तथा अधिकारियों को कोविड से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 01 मई, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली तथा अधिकारियों को कोविड से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जिला अधिकारी ने सैंपल टेस्टिंग, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने और वैक्शीनेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। स्वास्थ्य विभाग सहित जनपद स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारियों से कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण, बचाव, उपचार के साथ ही जागरुकता हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों का सैंपल टेस्ट करना सुनिश्चित करें साथ ही जो लोग कोविड संक्रमित पाए जा रहे हैं उन लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों की कांटेªक्ट ट्रेसिंग की जाए। होम आइसोलेट हो रहे व्यक्तियों को समय से उनके घर पर जाकर ही दवाई किट उपलब्ध कराई जाएं। कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार माॅनीटरिंग की जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आइसोलेशन सेंटरों की साफ-सफाई व उचित प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए समय-समय पर डाॅक्टरों को फील्ड विजिट करते हुए होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने को कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आशा व एएनएम द्वारा उनसे संबंधित क्षेत्रों में कोविड की स्थिति के संबंध में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। माधवाश्रम आइसोलेशन सेंटर में लगाए गए जनरेटरों को आॅटोमेटिक पैनल से जोड़ने के साथ ही जनपद में बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत अगस्त्यमुनि में स्थित आइसोलेशन सेंटर की आवश्यकता को देखते हुए कहा कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने जनपद में नियुक्त नए डाॅक्टरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 27 डाॅक्टरों में से 7 द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। इनमें से दो को माधवाश्रम तथा दो की जिला चिकित्सालय में तैनाती कर दी गयी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने कोविड जांच की लंबित रिपोर्ट की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post