Latest News

पौड़ी में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के लिए बनाए जा रहे, आईसीयू बेड


जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज देर सांय को जिला अस्पताल पौड़ी में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के लिए बनाए जा रहे, आईसीयू बेड वार्डो तथा कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 6 मई 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज देर सांय को जिला अस्पताल पौड़ी में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के लिए बनाए जा रहे, आईसीयू बेड वार्डो तथा कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू बेड का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर निर्माणाधीन आईसीयू बेड का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कोविड कंट्रोल रूम में पहुंचे जहां उन्होने कोरोना संक्रमित लोगों से फोन पर उनका हालचाल जाना तथा औषधी, उपचार आदि के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कोविड डेडिकेटेड जिला अस्पताल पौड़ी में निर्माणाधीन आईसीयू कक्ष का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र ही कार्य पूर्ण करें तथा कक्ष में जो सामान प्रयोग में नही आ रहा है उसे अन्यत्र स्थान पर रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड वार्ड व अस्पताल परिसर में कोविड-19 जन जागरूकता सम्बन्धी फ्लेक्सी लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड में संक्रमित व्यक्ति तथा अन्य तीमारदार को कक्ष में प्रवेश न करने दे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। जिलाधिकारी ने कोविड कंट्रोल कक्ष का निरीक्षण कर संक्रमित व्यक्ति, ऑक्सीजन, पीपी किट की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों से फोन के माध्यम से उनका हालचाल जाना।

Related Post