Latest News

जिलाधिकारी गढ़वाल ने वीर चन्द्र सिह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना की बैठक ली।


जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज अपने कैंप कार्यालय के वीडियों काॅफ्रेसिंग कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ वीर चन्द्र सिह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 6 मई 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज अपने कैंप कार्यालय के वीडियों काॅफ्रेसिंग कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ वीर चन्द्र सिह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना की बैठक ली। उन्होने वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु वीर चन्द्र सिह गढ़वाली स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना के तहत प्राप्त आनलाइन एवं आफलाइन आवेदनों का परीक्षण करते हुए आवेदकों की बेविनार के माध्यम से साक्षात्कार कर, पूर्ण पाये गये आवेदनों को स्वीकृत किया। जबकि कुछ आवेदकों के आवेदन पत्र में दस्तावेज अपूर्ण होने पर लंबित रखते हुए 15 दिन के समय निधारित कर पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं गत वर्ष के लंबित आवेदनों को बेविनार के माध्यम से उपस्थित आवेदकों की साक्षात्कार लेते हुए उनकी योजना को पुनःस्वीकृति दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई तथा महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मृत्युजय सिंह ने बेविनार के माध्यम से प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को योजना के तहत अधिक से अधिक स्वरोजगार मुहैया करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही कहा कि संबंधित बैंकर्स आवेदनकर्ता के प्रपत्रों की पूरी परीक्षण कर नियत प्रारूप में सहमती की दशा में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। ताकि लाभार्थी की योजना स्वीकृत होने पर भटकना न पड़े, जिससे कि लाभार्थी को योजना का लाभ समय पर मिल सकें। इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे ने आवेदकों से साक्षात्कार के दौरान उनकी चयनित योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। उन्होने वीर चन्द्र सिह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में वाहन मद के साक्षात्कार में संबंधित आवेदक से वाहन, व्यवसायिक एवं कार्यक्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। जिस पर आवेदकों ने जिलाधिकारी द्वारा पूछे गये सवालों का सही जवाब दिये। वहीं वीर चन्द्र सिह गढ़वाली पर्यटन स्वरोगार योजना गैर वाहन मद तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना के तहत आवेदकों की साक्षात्कार कर उनकी योजना को स्वीकृति दी गई। साक्षात्कार के दौरान कुछ आवेदकों के आवेदन में प्रपत्र पूर्ण हा होने पर, उन्हे लंबित रखते हुए 15 दिन के भीतर छूटे दस्तावेज को संलग्न करने के निर्देश दिये। वहीं कुछ आवेदकों के नक्शा एवं प्रोजक्ट समिट न होने पर उन्हे भी लंबित रखते हुए 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

ADVERTISEMENT

Related Post