Latest News

उत्तरकाशी पुलिस ने जरुरतमंद तक पहुँचायी राशन व अन्य जरुरी सामग्री


मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार ‘मिशन हौसला’ के तहत कोरोना काल में उत्तरकाशी पुलिस का गरीब,असहाय,बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के प्रति मानवीय रुख लगातार जारी है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार ‘मिशन हौसला’ के तहत कोरोना काल में उत्तरकाशी पुलिस का गरीब,असहाय,बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के प्रति मानवीय रुख लगातार जारी है, इस क्रम में आज दिनांक -12/5/2021 को थाना बड़कोट पर कॉलर प्रशान्त पुत्र स्व0 सुतारू लाल निवासी वार्ड नम्बर-03 बडकोट ने सूचना दी कि वह कोरोना पॉजिटिव है तथा उन्हें मॉस्क, हेण्ड गल्बस एवं सेनेटाईजर की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक बडकोट द्वारा थाने से कानि0 मनवीर भण्डारी व कानि0 दिनकर बड़थ्वाल को तत्काल भेजकर उक्त व्यक्ति को मॉस्क, हेण्ड गल्बस एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम चौकीदार कुर्सिल द्वारा थाने पर सूचना दी कि ग्राम कुर्सिल में एक असहाय महिला है जिसे राशन की आवश्यकता है। सूचना पर थाने से उ0नि0सतबीर सिंह को मय पुलिस बल भेजकर ग्राम कुर्सिल निवासी श्रीमती ज्ञानमाला देवी पत्नी स्व0 चन्द्र सिंह उम्र-40वर्ष को तत्काल राशन किट उपलब्ध कराया । तत्पश्चात ग्राम मसालगांव से सूचना प्राप्त हुयी कि श्रीमती जेरी देवी पत्नी स्व0 सायबू लाल निवासी मसालगांव उम्र-65वर्ष एक वृद्ध महिला है जो अकेली रहती हैं एवं अत्यन्त निर्धन है जिन्हें राशन की आवश्यकता है। जिस पर थाना पुलिस द्वारा उक्त महिला को राशन उपलब्ध करायी गयी। पुलिस द्वारा किये गये उपरोक्त सराहनीय कार्यों की उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post