Latest News

मुस्कान फाउंडेशन हरिद्वार के प्रयास से मिलेगी दो नेत्रहीन को ज्योति


नेत्रदान की श्रंखला में मंगलवार रात (8-6-2021) शिवालिक नगर बीएचईएल हरिद्वार निवासी श्रीमती बसंती नवानी के देहांत के बाद उनके पुत्र सुनील नवानी ने मुस्कान फाउंडेशन की मदद से उनके नेत्रदान कराने की इच्छा को पूर्ण कर सराहनीय कार्य किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नेत्रदान की श्रंखला में मंगलवार रात (8-6-2021) शिवालिक नगर बीएचईएल हरिद्वार निवासी श्रीमती बसंती नवानी के देहांत के बाद उनके पुत्र सुनील नवानी ने मुस्कान फाउंडेशन की मदद से उनके नेत्रदान कराने की इच्छा को पूर्ण कर सराहनीय कार्य किया दुःख की इस घड़ी में नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य और समाज को नई रोशनी देने वाली स्वर्गीय बसंती नवानीजी के पूरे परिवार के सेवा भाव को नमन है। बसंती नवानी जी के स्वर्गवास के पश्चात उनके परिवार ने मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा मलिक से नेत्रदान के लिए संपर्क किया, नेहा मलिक ने (आई बैंक )हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के डॉक्टर इशिका डॉक्टर शैया,डॉक्टर सिमरन की मदद से उनके निवास (K162 शिवालिक नगर बीएचईएल ) पर जाकर नेत्रदान प्रक्रिया पूर्ण कराई। स्वर्गीय बसंती नवानी जी 78 साल की थी उनके पति श्री मनोहर लाल नवानी पुत्र सुनील एवं अनिल नवानी जी से मिली जानकारी के अनुसार माताजी कर्मठ ,दूरदर्शिता ,उत्तराखंडआंदोलनकारी सेविका एवं परिवार में सामंजस्य बनाए रखने वाली मिलनसार व्यवहार की महिला थी । नेहा मालिक ने परिवार को जानकारी दी ,कि उनके द्वारा किए गए नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्ति दुनिया देख सकेंगे । नेत्रदान महादान के इस नेक कार्य के लिए मुस्कान फाउंडेशन नावानी परिवार को नमन करता है दुख की इस घड़ी में मुस्कान फाउंडेशन नवानीपरिवार के साथ है ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणो में स्थान प्रदान करें।

ADVERTISEMENT

Related Post