Latest News

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 91,702 नए मामले सामने आए और 1,34,580 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी


भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 91,702 नए मामले सामने आए और 1,34,580 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी और अपने घर वापस लौट गए।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 91,702 नए मामले सामने आए और 1,34,580 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी और अपने घर वापस लौट गए। हालांकि इस दौरान एक बार फिर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तीन हजार के पार चला गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार चौथे दिन 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम 91,702 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 4.49 प्रतिशत हो गई है। देश में 3,403 और लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,63,079 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 11,21,671 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.83 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 46,281 की कमी आई है।

ADVERTISEMENT

Related Post