Latest News

उत्तराखंड सरकार, होम्योपैथी विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधी का वितरण


होम्योपैथी विभाग द्वारा करोना महामारी से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधी आर्सिनिक एल्बम 30 का वितरण कार्यक्रम किया गया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज प्रेस क्लब हरिद्वार में भारत सरकार द्वारा प्रदत गाइडलाइन के तहत उत्तराखंड सरकार, होम्योपैथी विभाग द्वारा करोना महामारी से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधी आर्सिनिक एल्बम 30 का वितरण कार्यक्रम किया गया। आज प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी तथा महासचिव राजकुमार की उपस्थिति में डॉक्टर विकास ठाकुर जिला होम्योपैथिक अधिकारी, डॉक्टर ओपी नौटियाल डॉक्टर रजनी गुप्ता, फार्मासिस्ट पुष्कर, होम्योपैथिक विभाग द्वारा औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । डॉ० विकास ठाकुर ने आर्सैनिक एल्बम औषधि तथा बच्चों के पोषण के लिए चल रही लाभकारी योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद ‌विश्वविद्यालय के डॉ राजीव कुरेले द्वारा स्वास्थ्य रक्षा एवं इम्यूनिटी के विषय पर विस्तृत व्याख्यान भी दिया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री गोस्वामी जी ने शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद और होम्योपैथी में वर्णित उपायों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल ,सुमित सैनी, रामेश्वर शर्मा, राजकुमार पाल, रविन्द्र सिंह आदि वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया बंधु आदि उपस्थित रहे । सभी ने होम्योपैथिक विभाग की इस सराहनीय पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के महासचिव राजकुमार ने आभार व्यक्त किया तथा औषधि वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया।

Related Post