Latest News

उच्च शिक्षा मंत्री ने श्रीनगर विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।


प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को देर शाय विकास भवन सभागार में श्रीनगर विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागवार किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 20 जुलाई, 2021, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को देर शाय विकास भवन सभागार में श्रीनगर विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागवार किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। मंत्री जी ने उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि अच्छे प्रजाति के सेब के पौध किसानों को उपलब्ध कराएं। जिससे वह स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो किसान या प्रधान गांव में बेहतर कार्य कर रहा है उन्हें सम्मानित करें, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा एवं उनके कार्यों से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी। कहा कि जनपद के हर विकासखण्ड के एक गांव को हनी गांव के रूप में विकसित करने हेतु किये जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाए। मा. मंत्री ने जल संस्थान तथा जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि श्रीनगर विधान सभा के केंयुर तथा गडोली गांव में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। निर्मित तथा निर्माणाधीन पंचायत भवनों के कार्य जानकारी ली। ग्राम पंचायतों में बनाए जाने पुस्तकालय के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, डीएफओ मुकेश कुमार, अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मा. मंत्री डॉ. रावत ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गांवों में मनरेगा में जिओ टैग की दिक्कत, एवं मनरेगा भुगतान बकाया सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों हेतु गांवों में फ़ोटो स्टेट मशीन दे, जिससे ग्रामीण लोगों को फोटो स्टेट के लिए भटकना न पड़े। मा. मंत्री ने उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि पॉलीहाउस कृषि से जुड़े काश्तकारो का आंकडा संकलित करते हुए उत्कृष्ट काश्तकारो को सम्मानित करे। कहा कि विकास खण्ड खिर्सू के कठूली गांव में महिलाएं/पुरुषों को मशरूम उत्पादन के लिए ट्रेंनिग दिया जाय। क्षेत्र में सेब की बागवानी को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि पौड़ी की सेब की अपनी अलग पहचान होनी चाहिए इस तर्ज पर कार्य करें।

Related Post