Latest News

जिलाधिकारी नई टिहरी ने बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड नरेंद्रनगर के वेतन रोकने के निर्देश


किलोमीटर लंबी ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत जनपद में प्रभावित परिसंपत्तियों की शिफ्टिंग एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरणों को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड नरेंद्रनगर कमल सिंह के अग्रिम आदेशो तक वेतन रोकने के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी/20 जुलाई 2021: 126 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत जनपद में प्रभावित परिसंपत्तियों की शिफ्टिंग एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरणों को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड नरेंद्रनगर कमल सिंह के अग्रिम आदेशो तक वेतन रोकने के निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि ब्यासी में दो आवासीय भवन व कौड़ियाला में एक दुकान के अधिग्रहण के मुआवजा दिए जाने के बावजूद संबंधितो द्वारा अबतक खाली नही किये गए है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने रेलवे व संबंधित निर्माणदायी संस्थाओ के अधिकारियों को रेल लाइन परियोजना से प्रभावित बमाणी व अटाली गांव के पहुंच /पैदल मार्ग बनाने की कार्यवही शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए है। रेल लाइन परियोजना से प्रभावित बामाणी के 4 प्रभावित परिवारों के प्रति कर के भुगतान के संबंध में बताया गया कि दो व्यक्तियों का बैंक खाता नंबर प्राप्त कर लिया गया है जबकि अन्य दो प्रभावितों के प्रतिकर का भुगतान चेक के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भुगतान की कार्यवाही 23 जुलाई तक सम्पन्न कर ली जाए। बैठक में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नैथाणा व रानीहाट के डंपिंग जोन मलवे से भर चुके है जिनकी भरण क्षमता पूरी होने के कारण दो अतिरिक्त डंपिंग जोन की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर को डंपिंग जोन के लिए भूमि चयन की कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर मोहम्मद आरिफ खान रेलवे के डीजीएम सीनियर मैनेजर एजीएम आदि उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post