Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा बैठक ली।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, संस्कृति, युवा कल्याण, आवास, जिला पंचायत एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 23 अगस्त,2021, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, संस्कृति, युवा कल्याण, आवास, जिला पंचायत एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को सीएम घोषणा के तहत प्रस्तावित एवं संचालित निर्माण कार्यो को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। इन विभागों के अन्तर्गत 68 मुख्यमंत्री घोषणाओं में से 44 कार्यो की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद 24 कार्य पूर्ण कर लिए गए है और 20 कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने सभी संबधित विभागों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जिन कार्यो को लेकर निदेशालय स्तर से कार्यवाही अपेक्षित है उनके संदर्भ में विभागीय स्तर से निरंतर समन्वय स्थापित करें और इसमें जो भी समस्या आ रही उसका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यो की टैंडर प्रक्रिया में अनावश्यक देरी न करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि घोषणाओं को समय पर पूर्ण करने के साथ ही कार्यो की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान विभागों के अन्तर्गत सीएम घोषणाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैाधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेण्य सहित अन्य संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post