Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्वता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में नाबार्ड द्वारा ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 23 अगस्त,2021, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में नाबार्ड द्वारा ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी संबधित विभागों को संचालित निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्वता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। चमोली जनपद में नाबार्ड द्वारा ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत 192 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाएं मंजूर थी। जिसमें से अधिकांश परियोजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य पूरे हो गए है उनकी प्रोजेक्ट कम्पलिशन रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करें और जो कार्य अभी शुरू नही किए गए है उनको तत्काल प्रारम्भ किया जाए। इसके अतिरिक्त जो निर्माण कार्य संचालित है उनको प्राथमिकता पर रखते हुए गुणवत्ता के साथ अगले दो महीनों में पूरा कराना सुनिश्चित करें। विवाद के कारण यदि कोई परियोजना लंबित है तो इसको भी संज्ञान में लाया जाए। इस दौरान बताया गया कि नाबार्ड द्वारा जिले में ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत 87 परियोजनाओं स्वीकृत थी। जिसमें 25 लोक निर्माण विभाग, 17 पेयजल निगम, 18 शिक्षा, 15 सिंचाई, 5 ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण तथा डेयरी, मत्स्य, उद्योग व लघु सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 1-1 परियोजना शामिल है। इनमें से अधिकांश परियोजनाओं के निर्माण कार्य विभागों ने पूर्ण कर लिए है। जबकि कुछ सड़क, विद्यालय भवनों एवं पेयजल योजनाओं के कार्य प्रगति पर है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी, डीडीएम नाबार्ड अभिनव कापडी सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Related Post