Latest News

जिलाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जिले को 04 जोन एवं 08 सेक्टरों में विभाजित किया गया


कार्य में तेजी लाने के दृष्टिगत जनपद की जिन ग्राम पंचायतों में टीकाकरण की प्रगति धीमी है, उनमें तेजी लाने के दृष्टिगत उक्त क्षेत्र जहां प्रगति न्यून है, को 04 जोन एवं 08 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीकाकरण हेतु चिकित्सा विभाग की ओर से एक टीकाकरण अधिकारी एवं एक सत्यापन अधिकारी नामित किये गये हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 टीकाकरण का अभियान सम्पूर्ण प्रदेश में तेजी से संपादित किया जा रहा है। प्रदेश के दो जनपदों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में 100 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। वर्तमान में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रगति धीमी है। इस कार्य में तेजी लाने के दृष्टिगत जनपद की जिन ग्राम पंचायतों में टीकाकरण की प्रगति धीमी है, उनमें तेजी लाने के दृष्टिगत उक्त क्षेत्र जहां प्रगति न्यून है, को 04 जोन एवं 08 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीकाकरण हेतु चिकित्सा विभाग की ओर से एक टीकाकरण अधिकारी एवं एक सत्यापन अधिकारी नामित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में सहायक खण्ड विकास अधिकारी (पंचायत), आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायक समाज कल्याण अधिकारी उक्त ग्राम सभा के राशन डीलर की उपस्थिति में प्रत्येक ग्राम सभा में एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प तब तक जारी रहेंगे, जब तक उन ग्रामों में 100 प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो जाता है। इन ग्राम पंचायतों मंे सबसे जल्दी 100 प्रतिशत टीकाकरण करने वाली प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों एवं उनको आवंटित ग्राम पंचायतों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। कोविड-19 टीककारकण अभियान हेतु लक्सर ब्लाक के गांव-खरंजा, फतवा, बाडीटीप, जैतपुर, हरचन्दपुर, गंगदासपुर, नारोजपुर, हबीबपुर, खेडी खुर्द, कुड़ी नेतवाला, भगवानपुर ब्लाक के गांव-बन्दरजूड, छाप्पुर, खेडी शिकोहपुर, सिकरोढा, कालेवाला, लालवाला खालसा, खेलपुर, मोहितपुर, शेरपुर, मानक माजरा, नारसन ब्लाक के गांव-नगला इमरती, जौरासी जबरदस्तपुर, लेहबोली, भुक्कनपुर, थिथोला, बिजोली, पीरपुरा, घोसीपुरा, टाण्डा बेन्डा, कुमराडी तथा रूडकी ब्लाक के गांव-बेडपुर, मरगूबपुर, हलवाहेडी, कलियर, पुहाना, किशनपुर, शन्तरशाह, बेडडी राजपूतान, लाठरदेव शेख, अकबरपुर झोझा गांवों का चयन किया गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post