Latest News

पौड़ी जनपद में पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच के 490 आर.टी.पी.सी.आर. सैंपल, संक्रमण के 02 मामले सामने आये


मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज षर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच के 490 आर.टी.पी.सी.आर. सैंपल में कोविड संक्रमण के 02 मामले सामने आये हैं|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 25 अगस्त, 2021, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज षर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच के 490 आर.टी.पी.सी.आर. सैंपल में कोविड संक्रमण के 02 मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही 322 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 04 ट्र्रूनेट टेस्ट किये गये जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही। जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 07 रह गयी है। जिले में अभी तक कुल 17391 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 17153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग लगातार जारी है। कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभाग द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। जिसमें वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त जरूरत के अनुसार विशेष टीकाकरण शिविर भी लगाये जा रहे है। पिछले 24 घंटे में जनपद में कुल 4474 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 2324 लोगों को वैक्सीन की पहला डोज व 540 लोगों को दूसरा डोज दी गयी, 45 से अधिक आयु वर्ग के 531 व्यक्तियों को पहला डोज व 532 लोगों को दूसरा डोज दी गयी, वहीं 60 से अधिक आयु के व्यक्तियों में 221 को पहला डोज व 275 लोगों को दूसरा डोज दी गयी, साथ ही 28 गर्भवती महिलाओं 04 हेल्थ केयर वर्कर व 19 फील्ड लेवल वर्कर का टीकाकरण किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post