Latest News

विश्वविद्यालय से निकले स्नातक विश्व में फैलायेंगे ज्ञान का प्रवाहः योगऋ़षि स्वामी रामदेव


पतंजलि विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ का आयोजन माननीय कुलाधिपति योगऋ़षि स्वामी रामदेव एवं यशस्वी कुलपति आचार्य बालकृष्ण की पावन उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

26 अगस्त 2021। पतंजलि विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ का आयोजन माननीय कुलाधिपति योगऋ़षि स्वामी रामदेव एवं यशस्वी कुलपति आचार्य बालकृष्ण की पावन उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही अपने-अपने पाठ्यक्रमों को पूरा कर चुके स्नातकों का समावर्तन संस्कार भी हुआ। वि.वि. के प्रतिकुलपति, परामर्शदात्री समिति के महामंत्री, कुलानुशासिका, सह कुलानुशासक, परीक्षा नियंत्रक एवं वित्त अधिकारी सहित विद्वज्जनों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अभ्युदय का कार्यक्रम प्रातः यज्ञ से लेकर सायं काल तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा हुआ। इस अवसर पर वि.वि. के कुलगीत एवं अभ्युदय गीत की भी प्रस्तुति हुई। इसके पश्चात् एकल एवं समूह नृत्य, एकल एवं समूह गायन, भाषण, काव्य प्रस्तुति, नाट्य प्रस्तुति, जटिल आसनों का अदभुत् प्रदर्शन सहित अनेक मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मूर्धण्य विद्वानों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को विचार पाथेय भी प्राप्त हुआ। प्रति कुलपति डाॅ0 अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अन्दर की असीमित सम्भावनाओं को जगाकर वैदिक संस्कृति का राजदूत बनकर पूरे विश्व में जाने का मार्गदर्शन दिया। स्वामी परमार्थदेव जी ने विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए अनवरत अखण्ड-प्रचण्ड पुरूषार्थ करने की प्रेरणा दी। पाठ्यक्रम समन्वयक डाॅ0 निधीश यादव , डाॅ0 संजय जी, चन्द्रमोहन ने ‘चरैवेति-चरैवेति’ का संदेश देकर अपने विद्यार्थियों को अनवरत प्रगति पथ पर चलने हेतु अभिप्रेरित किया एवं सदैव मार्गदर्शन देते रहने का वचन भी दिया। संकायाध्यक्ष प्रो0 कटियार जी ने सीखे गये विषयों को समाज में जाकर बांटने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया। वि.वि. की कुलानुशासिका डाॅ0 साध्वी देवप्रिया ने भी विद्यार्थियों को अपना आशीष प्रदान किया तथा उन्हें संकल्प व पुरूषार्थ से हमेशा कुछ सृजनात्मक करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सी0 ए0 गिरीश आहूजा जी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया।

ADVERTISEMENT

Related Post