Latest News

संगठन से ही समस्याओं का निराकरण संभव : रवि जिंदल


उत्तराखंड टैंट व्यापार एसो. के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि करो ना महामारी में टेंट व्यवसाईयो का कारोबार चौपट हो चुका है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। आल इंडिया टैंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि जिंदल ने कहा कि संगठन के माध्यम से सदस्यों की समस्याओं का निराकरण पदाधिकारियों का काम है। इसलिए सदस्यों को सदैव संगठन में आस्था रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यात्रा के दौरान उन्हें जानकारी मिली है कि पर्वतीय क्षेत्रों में टेंट व्यवसायियों को जीएसटी में 10 लाख छूट देने का प्रावधान है। इसके लिए केंद्र सरकार से वार्ता कर अन्य राज्यों की भर्ती उत्तराखंड में भी 20 लाख तक की छूट देने की मांग की जाएगी। इसके लिए सभी व्यापारी भाइयों को एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। ताकि उन्हें केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिल सके और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बैंक से कर्ज लेने की सुविधा प्राप्त हो। गौरतलब है कि रवि जिंदल उत्तराखंड टैंट व्यापार एसो. के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि करो ना महामारी में टेंट व्यवसाईयो का कारोबार चौपट हो चुका है । सरकार को मदद करनी चाहिए। व्यापारी अपने हक के किसानों की तरह धरना प्रदर्शन भी नहीं कर सकते। इसलिए सरकार को व्यापारियों की ओर ध्यान देना होगा इनके लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर सेवा क्रेडिट कार्ड का लाभ देकर सहयोग करना चाहिए। रवि जिंदल ने कहा टेंट व्यवसाई ओ का कार्य पंचांग की तिथि पर निर्धारित होता है। ऐसे में निर्धारित तिथि पर किसी प्रकार का संकट आने पर व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे बुरे समय में सभी व्यापारी सरकार की ओर मदद की आस रखते हैं सरकार को भी टेंट व्यवसाई ओ की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।

ADVERTISEMENT

Related Post