Latest News

भारत का पहला स्वदेशी क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर टूलकिट लॉन्च, आईआईटी रुड़की, आईआईएससी. बंगलुरु और सी-डैक की साझा पहल


इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा लाॅन्च क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (क्यूसिम) टूलकिट शिक्षा/शोध का महत्वपूर्ण उपकरण होगा जो छात्रों/शोधकर्ताओं को क्वांटम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आकर्षित करेगा और उन्हें वास्तविक क्वांटम हार्डवेयर ‘प्रोग्रामिंग‘ और ‘डिजाइनिंग‘ कौशल प्राप्त करने का प्लैटफाॅर्म देगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुड़की, 27 अगस्त, 2021: देश का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (क्यूसिम) टूलकिट‘ 27 अगस्त, 2021 को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) नेे लॉन्च किया है। क्वांटम कंप्यूटिंग तेजी से उभरता कम्प्यूटेशनल पैराडाइम है जो वर्तमान डिजिटल कंप्यूटरों की तुलना में क्वांटम मैकेनिक्स की शक्ति से अधिक तेजी और दक्षता के साथ विभिन्न कार्य कर सकता है। क्वांटम कंप्यूटिंग से क्रिप्टोग्राफी, कंप्यूटेशनल कैमिस्ट्री और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में कंप्यूटिंग पावर में कई गुनी वृद्धि की संभावना है। क्यूसिम पहला स्वदेशी टूलकिट है और इसे क्वांटम कंप्यूटर की मदद से प्रोग्रामिंग के व्यावहारिक पहलुओं को सीखने और समझने का महत्वपूर्ण उपकरण बनाने का लक्ष्य है और इस तरह भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग अनुसंधान के नए युग की शुरुआत हुई है। इतना ही नहीं, क्यूसिम टूलकिट भारत को 2022 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना के अनुरूप है जो केंद्र सरकार के एक प्रमुख कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा है। पूरी क्यूसिम टूलकिट टीम के लिए यह गर्व का क्षण है। भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग अनुसंधान को बढ़ावा देने के लक्ष्य से टूलकिट को सक्षम करने की इस पहल में इस टीम का अथक प्रयास रहा है। इस क्षेत्र में यह देश की पहली साझा पहल है जिसमें आईआईएससी बंगलुरु, आईआईटी रुड़की और सी-डैक मिल कर भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग शोध को बढ़ाने की आम चुनौती दूर करेंगे। साथ ही, शोधकर्ताओं और छात्रों को कम खर्च पर क्वांटम कंप्यूटिंग में बेहतर शोध करने का अवसर मिलेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post