Latest News

चमोली में पूर्व मुख्यमंत्री ने विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली


गढवाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 28 अगस्त,2021, गढवाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। मा0 सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, जलागम, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की। जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मा0 सांसद ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं का निर्माण मानकों के अनुरूप किया जाए। जो ठेकेदार गुणवत्ता के साथ कार्य नही कर रहे उन पर कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्टेड करें। आपदा की दृष्टि से सभी संवेदनशील स्थलों पर जेसीबी मशीन, डंम्पर के साथ पूरी तैयार रखे। बिजली के खराब पोलों एवं झूलते तारो को तत्काल ठीक किया जाए। जिले में अलग अलग स्थानों पर बिजली के ट्रास्फाॅर्मर, तार, पोल रखने के लिए स्टोर बनाए ताकि कही पर भी समस्या होने पर तत्काल इसकों दुरूस्त किया जा सके। जल जीवन मिशन कार्यो की समीक्षा करते हुए मा0 सांसद ने जल्द से जल्द हर घर तक जल पहुॅचाने के निर्देश दिए। कहा कि जो तोक या घर प्रथम चरण में छूट गए है उनकों दूसरे चरण में संयोजन किया जाए। पेयजल योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए मानकों के अनुरूप कार्य करें। जिन क्षेत्रों में पेयजल स्रोत की समस्या है वहां पर पम्पिंग योजना के लिए शीघ्र डीपीआर प्रस्तुत करें। सौभाग्य योजना के तहत जिले में छूटे हुए सभी तोकों तक बिजली पहुंचाने जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post