Latest News

भारत सरकार के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जानी है


संविधान दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर वर्ष भर प्रदेश स्तर पर चलने वाले कार्यक्रमों के तहत 26 दिसंबर2019 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जानी है.

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

संविधान दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर वर्ष भर प्रदेश स्तर पर चलने वाले कार्यक्रमों के तहत 26 दिसंबर2019 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जानी है. इसी संदर्भ में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय जिसे राज्य स्तर वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों के लिए नोडल विश्वविद्यालय घोषित किया गया है. इसी संदर्भ में राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी प्रोफेसर एम.एम. सेमवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आयोजन समिति की एक बैठक संपन्न हुई . 26 दिसंबर को आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. आयोजन समिति के सदस्य डॉ. महावीर सिंह नेगी ने बताया की 26 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 दिसंबर2019 रखी गई है. इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज व शिक्षण संस्थान के छात्र भाग ले सकते हैं. निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण का लिंक https://kartavya. ugc. ac. in/student _page-aspx है. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ स्थान करने वाले को क्रमशः 15000, 12000, 10000, 7500 रूपये व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

Related Post