Latest News

सिटी मजिस्ट्रेट देंगे, महारुद्रा फाउंडेशन छात्राओं को सर्टिफिकेट


हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह के हाथों महारुद्रा फाउंडेशन की छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सर्टिफिकेट के लिए छात्राओं को लंबा इंतजार करना पड़ा था। गुरुवार को उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह के हाथों महारुद्रा फाउंडेशन की छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सर्टिफिकेट के लिए छात्राओं को लंबा इंतजार करना पड़ा था। गुरुवार को उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। डीआरएस ट्रस्ट के निदेशक निशांत चौधरी ने बताया कि करोनाकाल में बंद पड़े संस्थानों में सभी गतिविधियां बंद पड़ी थी। इसके चलते हैं जिन छात्राओं ने अपना कोर्स पूरा कर लिया था उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सका था। अब स्थिति सामान्य होने पर सभी संस्थानों में गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी है। सत्र शुरू होने के साथ ही गत वर्षों के छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। निशांत चौधरी ने बताया कि महारुद्रा फाउंडेशन के तत्वाधान में 21 अक्टूबर दिन गुरुवार को छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार के नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। संस्था की निदेशक मीनू चौधरी ने बताया कि लंबे समय से छात्राएं सर्टिफिकेट की मांग कर रही थी लेकिन स्थिति अनुकूल नहीं होने के चलते विलंब हो रहा था। गुरुवार को सभी छात्राओं को उनके द्वारा किए गए कोर्स का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने कहा डीआरएस ट्रस्ट के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मीनू चौधरी ने बताया कि सर्टिफिकेट लेने वाली सभी छात्राओं को सूचित किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

Related Post