Latest News

आम आदमी पार्टी ने द्वारा चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित होकर क्षेत्रीय विधायक से 5 प्रमुख कार्यो का हिसाब मांगा।


प्रदेश की 70 विधानसभाओं में क्षेत्रीय विधायक से उनके 5 वर्षों में किये गए 5 प्रमुख कार्यो का हिसाब ले रही है । आम आदमी पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओ द्वारा चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित होकर क्षेत्रीय विधायक से 5 प्रमुख कार्यो का हिसाब मांगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश की 70 विधानसभाओं में क्षेत्रीय विधायक से उनके 5 वर्षों में किये गए 5 प्रमुख कार्यो का हिसाब ले रही है । आम आदमी पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओ द्वारा चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित होकर क्षेत्रीय विधायक से 5 प्रमुख कार्यो का हिसाब मांगा। आप की प्रदेश उपाद्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि पिछले 19 वर्षों से बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक है । प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है । परंतु आज भी हरिद्वार विकास को तरस रहा है । आज महंगाई चरम पर है पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे है । रसोई सिलेंडर 1000 पहुँच गया है । व्यापार, उद्योग सब चौपट है । क्षेत्रीय विधायक 5 वर्षो में किये 5 प्रमुख कार्य जनता को बताए । अब जब चुनाव को 3 माह की अवधि शेष बची है तब मुख्यमंत्री कोरी घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है। वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि जैसा प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि उनकी सरकार 555 पर काम कर रही है उनके विधायक ओर कार्यकर्ता घर घर जाकर अपने 5 प्रमुख काम का विवरण देंगे । इनके विधायक और स्वयं मुख्यमंत्री अपने निजी कार्यो में व्यस्त है उसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी एक कदम आगे बढ़ते हुए स्वम ये जिम्मेदारी ले रही है और पूरे प्रदेश में क्षेत्रीय विधायक से उनके द्वारा 5 प्रमुख कार्यो का हिसाब मांग रही है। इस अवसर पर हेमा भण्डारी प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा, अनिल सती वरिष्ठ नेता, अशोक कश्यप विधानसभा उपाद्यक्ष, किरण दुबे अध्यक्ष युवा मोर्चा, पवन , शिशुपाल सिंह नेगी, , साहूकार सिंह, पवन कुमार, जयपाल सिंह, संजू नारंग जिला उपाद्यक्ष युवा मोर्चा, तनुज शर्मा संगठन मंत्री नरेंद्र कोरी उपाद्यक्ष युवा मोर्चा,दिलीप , मयंक गुप्ता, सर्कल इंचार्ज ,मालती कोरी, रेखा कोरी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post