Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाा निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण


आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए ईवीएम एवं वीवीपेड्स मशीनों की सुरक्षा के लिए बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल कैंपस अगस्त्यमुनि में बनाए गए वेयर हाउस का जिलाा निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर ईवीएम एवं वीवीपेड्स मशीनों के रख-रखाव हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

रुद्रप्रयाग 12 जनवरी, 2022 आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए ईवीएम एवं वीवीपेड्स मशीनों की सुरक्षा के लिए बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल कैंपस अगस्त्यमुनि में बनाए गए वेयर हाउस का जिलाा निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर ईवीएम एवं वीवीपेड्स मशीनों के रख-रखाव हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों विधान सभा के आर.ओ. व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईवीएम एवं वीवीपेड्स मशीनों के लिए एफएलसी हॉल में जो भी व्यवस्थाएं की जानी हैं वह सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वेयर हाउस में ईवीएम एवं वीवीपेड्स की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरा को जल्द से जल्द लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने वेयर हाउस में जनरेटर से भी विद्युत कनैक्शन को जोड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वेयर हाउस सहित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा कैंपस की बेहतर साफ-सफाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Related Post