Latest News

रुद्रप्रयाग से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन निर्मित वेयर हाउस अगस्त्यमुनि में स्थातंरित की।


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को आज कड़ी सुरक्षा के बीच प्रेस क्लेब में बनाए गए स्ट्रांग रूम से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की देखरेख में नव निर्मित वेयर हाउस अगस्त्यमुनि में स्थातंरित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 22 जनवरी, 2022, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को आज कड़ी सुरक्षा के बीच प्रेस क्लेब में बनाए गए स्ट्रांग रूम से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की देखरेख में नव निर्मित वेयर हाउस अगस्त्यमुनि में स्थातंरित की गई। ज्ञातव्य है कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा एवं उचित रख रखाव के लिए बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल परिसर अगस्त्यमुनि में वेयर हाउस तैयार किया गया है जिसके लिए सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को आज जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा के बीच तथा राजनैतिक दलों की उपस्थिति में तीन वाहनों के माध्यम से स्थानांतरित की कार्यवाही की गई तथा सभी वाहनों में जीपीएस की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एस.एस. डोभाल, नोडल अधिकारी ईवीएम हितेश पाल, सहायक नोडल अधिकारी बी. के. देवरानी, तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत, कांग्रेस जिला महामंत्री शैलेंद्र गोस्वामी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Post