Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने झंडारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।


73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जनपद मुख्यालय में कोविड गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम गुलाबराय मैदान में आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी मनुज गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर झंडारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 26 जनवरी, 2022, 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जनपद मुख्यालय में कोविड गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम गुलाबराय मैदान में आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी मनुज गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर झंडारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वैसे तो हर वर्ष गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 प्रोटोकाल के कारण इसकी भव्यता में कुछ कमी हुई है, लेकिन विश्वास जताते हुए कहा कि हम सभी की राष्ट्रीयता की भावना में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें अपने अधिकारों, कत्र्तव्यों, देश के प्रति समर्पण तथा देशभक्ति की याद दिलाता है। देश में सशक्त लोकतंत्र की स्थापना बनाए जाने हेतु संविधान सभा द्वारा 25 नवंबर 1949 को लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में संविधान का स्वरूप अंगीकार किया गया तथा आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया। उन्होंने देश के शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज उनको भावांजलि देने का पर्व भी है। गणतंत्र के अर्थ को समझाते हुए उन्होंने कहा कि इसका आशय जनता के द्वारा जनता के लिए शासन है। हम सभी की जिम्मेदारी देश के स्वर्णिम भविष्य हेतु आपसी मतभेद भुलाते हुए देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करना है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं ऐसे में सभी शिक्षित होकर नशे जैसी बुरी आदतों व सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार कर अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हुए समाज को रोशन करने का कार्य करें। उन्होंने बेटियों को भी शिक्षित होकर स्वावलंबी बनाने पर बल दिया ताकि उन्हें समाज में आत्मविश्वास से जीने का अवसर मिल सके। एक बेटी के शिक्षित होने से संपूर्ण परिवार व समाज निःसंदेह शिक्षित हो सकता है। वर्तमान में कोविड-19 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को समाप्त करने के लिए स्वदेशी वैक्सीन निर्मित कर शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। हम आशान्वित हैं कि हम सभी के एकजुट प्रयास से शीघ्र ही इस वैश्विक महामारी से मुक्त हो सकते हैं तथा सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होनी प्रारंभ हो जाएंगी। इसलिए महामारी में बचाव ही सुरक्षा है।

Related Post