Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित निगरानी टीम द्वारा अवैध शराब एवं नगदी पर निरन्तर निगरानी


विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में गठित निगरानी टीम द्वारा अवैध शराब एवं नगदी पर निरन्तर निगरानी कर रही है। निगरानी टीम द्वारा जनपद में अवैध रुप से ले जा रहे वाहनो से अवैध शराब पकडी गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 30 जनवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में गठित निगरानी टीम द्वारा अवैध शराब एवं नगदी पर निरन्तर निगरानी कर रही है। निगरानी टीम द्वारा जनपद में अवैध रुप से ले जा रहे वाहनो से अवैध शराब पकडी गयी। वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी एफ.एस.टी. टीम प्रवीन बडोनी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा रुद्रप्रयाग व केदारनाथ में एफ.एस.टी. तथा एस.एस.टी. टीम गठित की गयी है जो किसी प्रकार की अवैध नकदी तथा अवैध शराब ले जाने पर निगरानी रखी हुई है। वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी एफ.एस.टी. टीम प्रवीन बडोनी ने अवगत कराया कि उडनदस्ता टीम के द्वारा सुमाडी तिलकनगर, पुराना इण्टर कालेज के पास विपिन सिंह ग्राम कफना, पोस्ट सौराखाल से चार पेटी सोलमेट ब्राण्ड अवैध शराब पकडी गयी। जिसमें 72 अद्दे तथा 48 पव्वे बरामद किये गये। वही दूसरी ओर एफ.एस.टी. टीम एवं नायब तहसीलदार बसुकेदार के द्वारा बसुकेदार से भटवाडी मोटर मार्ग पर में 08 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी। उन्होने बताया कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन संख्या यू.के. 13 टी.ए.-0092 महिन्द्रा मैक्स से 47 अद्देे व 234 पव्वे सोलमेट फोर ईच अदर प्रीमियम बिस्की अवैध अंग्रेजी शराब एवं 24 केन वियर अवैध पकडी गयी। वाहन चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया। अवैध शराब की कीमत 45 हजार चार सौ रूपये आंकी गयी। इस अवसर पर एफ.एस.टी. टीम के प्रभारी प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी सतेन्द्र सिंह राणा, सब इंस्पेक्टर बस्तीराम सेमवाल, नायब तहसीलदार बल्लू लाल सहित विक्रम कठैत, भूपेन्द्र लाल, शिवलाल शामिल थे।

Related Post