Latest News

पौड़ी में शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया


भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी 2022 को कलेक्ट्रेट परिसर तथा एमसी एमसी कंट्रोल रूम में पूर्वाहन 11ः00 बजे से 02 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 30 जनवरी, 2022, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी 2022 को कलेक्ट्रेट परिसर तथा एमसी एमसी कंट्रोल रूम में पूर्वाहन 11ः00 बजे से 02 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित शोक सभा में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जे0 पी0 पुरोहित ने कलेक्ट्रेट कार्मिकों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जे0 पी0 पुरोहित ने कहा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में शहीदों की स्मृति में प्रातः 11ः00 बजे से शोक सभा आयोजित करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 30 जनवरी को देश के स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में 2 मिनट का शोक रखा जाता है। वहीं एमसीएमसी कंट्रोल रूम में सहायक नोडल अधिकारी, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति वीरेंद्र सिंह राणा ने कंट्रोल रूम और वेबकैस्टिंग से जुड़े सभी कार्मिकों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों का स्मरण किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, मेहरबान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Post