Latest News

’’प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सुशांत ठाकुर ने किया प्रथम स्थान प्राप्त।’’


’’प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के 10 प्रशिक्षु पायलटों के साथ ही सबसे कम उम्र 13 साल के ओम टाकवे द्वारा भी किया गया प्रतिभाग।‘

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 25 अपै्रल, 2024, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में 22 अप्रैल से आयोजित चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता 2024 का गुरुवार को लैण्डिंग प्वाईंट कोटी कॉलोनी, नई टिहरी में समापन हो गया है। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न स्थानों से आए 72 पायलटों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक पायलट द्वारा टेक ऑफ प्वाईंट कुठ्ठा से लैण्डिंग प्वाईंट कोटी कालोनी के बीच 05-05 राउण्ड की फ्लाइंग प्रतियोगिता की गयी। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 01-01 राउण्ड, दूसरे एवं तीसरे दिन 02-02 राउण्ड किये गये। अन्तिम दिवस आज गुरूवार को महाराष्ट्र की पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित शीतल महाजन द्वारा रोमांचकारी स्काई ड्राइविंग की गई, जबकि हरियाणा के रूद्रा सोलंकी द्वारा पैरा जम्प किया गया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सुशांत ठाकुर ने 05 राउण्ड में कुल 30 अंक लेकर प्रथम स्थान, अक्षय कुमार ने 38 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा नरेश कुमार ने 142 लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को 01 लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार तथा तृतीय विजेता को 50 हजार की धनराशि का चैक, स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अन्य पायलटों एवं वॉलिटिंयर को स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Post