Latest News

उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा जागरुकता अभियान


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल एवं मुख्य विकास अधिकारी व नोडल आॅफिसर स्वीप नरेश कुमार के निर्देशन में जनपद में 14 फरवरी 2022 को विधान सभावार होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 02 फरवरी, 2022, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल एवं मुख्य विकास अधिकारी व नोडल आॅफिसर स्वीप नरेश कुमार के निर्देशन में जनपद में 14 फरवरी 2022 को विधान सभावार होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के अंतर्गत आज मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में एक्सेल डेवलपमेंट एण्ड एजुकेशन सोसायटी टीम द्वारा उत्तराखंड चुनाव कौथिग कार्यक्रम के माध्यम से विधान सभा सामान्य निर्वाचन के तहत मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोट डालने हेतु अपने-अपने बूथ पर उपस्थित हों, इसके लिए उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से नुक्कड़ नाटक द्वारा संदेश दिए गए। इस दल द्वारा 03 फरवरी को नगरासू व मयाली में तथा 04 फरवरी को बुढना (नौसार) व कोटली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पंजीकृत अन्य दलों में देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक कला मंच द्वारा 05 फरवरी को बज्यूण में, 06 फरवरी को टाट व बैंजी में तथा 07 फरवरी को चोपड़ा व चामक में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किए जाएंगे। इसी तरह रुद्र कला समिति द्वारा 05 फरवरी को सेरा में, 06 फरवरी को खरगेड़ व बांसी में तथा 07 फरवरी को क्वीलाखाल व सकलाना में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डांडी कांठी महिला/पुरुष जागरुक उत्थान समिति द्वारा चंद्रनगर में 06 फरवरी को, ऊखीमठ व मक्कू में 07 फरवरी को तथा 08 फरवरी को बसुकेदार व किमांणा में तथा उत्सव गु्रप उत्तराखंड द्वारा 08 फरवरी को बणतौली, 09 फरवरी को बणगांव व लुठियाण तथा 10 फरवरी को पौंठी व कमोल्डी में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Post