Latest News

गुरु गोविंद सिंह ने अपने पूरे परिवार को ही बलिवेदी पर चढ़ा दिया -महन्त जगजीत सिंह शास्त्री महारà


सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के 553 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज शनिवार को सातवां विशाल नगर कीर्तन गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर से दोपहर में शुरू हुआ । नगर कीर्तन का जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार 28 दिसंबर । सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के 553 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज शनिवार को सातवां विशाल नगर कीर्तन गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर से दोपहर में शुरू हुआ । नगर कीर्तन का जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया।नगर कीर्तन गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर से शुरू होकर भगत सिंह चौक ,बाबा श्री चंद्राचार्य चौक ,शंकर आश्रम, तहसील ,आर्य नगर चौक, रामनगर ,सिंहद्वार, कृष्णा नगर ,सुखदेव कुटी , दादू बाग ,निर्मल संत पुरा ,सर्राफा बाजार ,चौक बाजार से होता हुआ सती घाट कनखल में तीसरी पातशाही गुरुद्वारा गुरु अमरदास डेरा बाबा दरगाह सिंह में समाप्त हुआ ।जहां पर गुरु का अटूट लंगर बरता गया। नगर कीर्तन में गुरु नानक देव जी गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन चरित्र पर विभिन्न झांकियां निकाली गई,साथ ही पंजाब के जालंधर की मशहूर गतका दल ने साहसिक करतब दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया। इसके अलावा बिजली की स्वचालित झांकियां भी शामिल थी। बड़ी तादाद में साधु संत और युवा भारत साधु समाज के सदस्य भी नगर कीर्तन में भाग लेने के लिए पहुंचे। गुरु ग्रंथ साहिब की झांकी के आगे पंच प्यारों के साथ-साथ पहली बार हरिद्वार में सिंहया प्यारी भी सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लेकर सफ़ेद वस्त्रों में नंगे पांव चल रही थी। इस अवसर पर सिख संगत को संबोधित करते हुए श्री निर्मल संत पुरा के पीठाधीश्वर महन्त जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि गुरु गोविंद जी ने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को बलिवेदी पर चढ़ा दिया था उनसे जैसा वीर योद्धा विचारक चिंतक आज तक पूरे विश्व में नहीं हुआ। उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश देशवासियों को दिया। उन्होंने कहा कि गुरु के मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र के सामने मौजूद समस्त समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। नगर कीर्तन में संत मनजीत सिंह ,बलवंत सिंह ,बलविंदर सिंह ,शीलू सिंह भाटिया ,,कुलदीप सिंह ,अमरजीत सिंह ,हरविंदर सिंह, मनजीत सिंह ओबरॉय समेत कई लोग थे । गुरुद्वारा गुरु अमरदास सती घाट कनखल में नगर कीर्तन के पहुंचने पर गुरुद्वारे के ग्रंथी देवेंद्र सिंह और समाजसेवी अतुल शर्मा ने स्वागत किया।

Related Post