Latest News

रुद्रप्रयाग में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद की दोनों विधान सभा हेतु तैनात किए गए प्रेक्षक


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की होने वाली मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद की दोनों विधान सभा हेतु तैनात किए गए प्रेक्षकों जिसमें 07-विधान सभा केदारनाथ के लिए डाॅ. जे. बालाजी एवं 08-रुद्रप्रयाग के लिए|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 मार्च, 2022, आगामी 10 मार्च को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की होने वाली मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद की दोनों विधान सभा हेतु तैनात किए गए प्रेक्षकों जिसमें 07-विधान सभा केदारनाथ के लिए डाॅ. जे. बालाजी एवं 08-रुद्रप्रयाग के लिए सुभा मुखर्जी ने जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, रिटर्निंग अधिकारी केदारनाथ जितेंद्र वर्मा, रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल सहित संबंधित अधिकारियों के साथ क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर की जा रही व्यवस्थाओं एवं तैयारियांे का जायजा लिया तथा विधान सभा निर्वाचन की मतगणना के लिए की जा रही तैयारियोें को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं तथा मतगणना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो दायित्व एवं कार्य जिस अधिकारी को दिए गए हैं वह अपने कार्य को गंभीरता के साथ करते हुए मतगणना हेतु जो भी तैयारी एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह सभी व्यवस्थाएं समय से अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ली जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग निर्भय सिंह, लाईजन अधिकारी मा. प्रेक्षक राजवीर सिंह चैहान, दीपक हटवाल, सहायक अभियंता लोनिवि अजय थपलियाल, उपक्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post