Latest News

आप को पंजाब में मिली इतिहासिक जीत पर एक दूसरे को बधाई दी गयी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया


पंजाब में मिली इतिहासिक जीत पर एक दूसरे को बधाई दी गयी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया । आप की जिला प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने बताया कि आज पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है इसके साथ ही साथ पंजाब में आप को मिली इतिहासिक जीत पर भी पार्टी जश्न मना रही है। आप पार्टी को जनता स्वीकार्य कर रही है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी द्वारा होटल एबोड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर होली मिलन समारोह मनाया गया और पंजाब में मिली इतिहासिक जीत पर एक दूसरे को बधाई दी गयी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया । आप की जिला प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने बताया कि आज पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है इसके साथ ही साथ पंजाब में आप को मिली इतिहासिक जीत पर भी पार्टी जश्न मना रही है। आप पार्टी को जनता स्वीकार्य कर रही है । पिछले 8 से 10 सालों में पार्टी बड़ी मजबूती के साथ उभरी है ।दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में इतिहासिक जीत ने साबित कर दिया कि जनता अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मॉडल को पसंद कर रही । उत्तराखण्ड में पार्टी बड़ी मजबूती के साथ लड़ी । प्रदेश में मिली हार की समीक्षा कर मजबूत संगठन तैयार करेगी। आप नेता संजय सैनी ने कहा कि वह हरिद्वार की जनता का विशेष आभार व्यक्त करते है और होली की शुभकामनाएं देते है इतने कम समय मे जनता ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया है वह इसे भुला नही सकते आगे भी जनता से जुड़े मुद्दों एवम समस्याओं को उठाया जाएगा । और पार्टी एवम संगठन को सभी के प्रयासों से मिलकर मजबूत बनाने का काम करेंगे। जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती ने कहा कि पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी और बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ा। जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त थी और परिवर्तन में मूड में थी । परंतु फिर भी जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया । जो कमियां रही हम उसकी समीक्षा कर मजबूत संगठन तैयार करेंगे और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार की खामियों को जनता के बीच उजाकर करेंगे। पंजाब की जीत से कार्यकर्ताओ का मनोबल बडा है। पंजाब में शिक्षा , स्वास्थ्य मॉडल को विकसित कर पूरे देश मे बदलाव करेंगे। इस अवसर पर संजय सैनी , अनिल सती, हेमा भण्डारी,श्रवण गुप्ता, तनुज शर्मा, शिशुपाल सिंह नेगी, रघुवीर सिंह पंवार, संजू नारंग ,पवन गुप्ता, अम्बरीष गिरी,गगन वर्मा, गीता देवी, रोशन तांगड़ी, विमी तांगड़ी, किरण कुमार दुबे, आशीष गौर, यशपाल सिंह चौहान, अंकुर बांगड़ी, मयंक गुप्ता, रविंदर कुमार, रोहित कश्यप, अकरम, सतेंद्र कुमार, भरत कुमार,ओ पी मिश्रा ,एडवोकेट सचिन बेदी, विशाल सैनी , गौतम सैनी, प्रमोद वर्मा, शुगन्धा वर्मा, अजित दुबे, गायत्री देवी, कपिल , मयूर उप्रेती, मिट्ठन लाल, ललित वालियाऔर दयाराम मौजूद रहे।

Related Post