Latest News

रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया


जनपद में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए 03 एएनएम व 06 आशा कार्यकत्रियों को पुरूस्कृत किया गया व 12-14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला के नेतृत्व में जनपद में 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 16 मार्च, 2022, जनपद में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए 03 एएनएम व 06 आशा कार्यकत्रियों को पुरूस्कृत किया गया व 12-14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला के नेतृत्व में जनपद में 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि जनपद में 12 से 14 आयु वर्ग के 8325 बच्चों के कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत टीकाकरण के प्रथम दिन प्रथम दिन जनपद में सात विद्यालयों में टीकाकरण अभियान चलाया गया। बताया कि बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद लाई जाएगी। वहीं, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों को टीकाकरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। अगस्त्यमुनि ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 भवानी प्रताप राणा द्वारा संजू नौटियाल (सतेराखाल) को सर्वश्रेष्ठ ए0एन0एम0 के पुरुस्कार से जबकि अनीता देवी (कौशलपुर) व संगीता (पिल्लू) को क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। जखोली ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 यास्मिन निशा द्वारा उमा करासी (सिद्धसौड़) को सर्वश्रेष्ठ ए0एन0एम0 के पुरस्कार से जबकि बबीता भट्ट (सेमा भरदार) व गीता (उत्तर्सू) को क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। ऊखीमठ ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 गोपाल सिंह सजवाण द्वारा दर्शनी देवी (फाटा) को सर्वश्रेष्ठ ए0एन0एम0 के पुरुस्कार से जबकि शाकंबरी (गहड़) व कविता देवी (करोखी) को क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों में डा0सीके कुंवर, फार्मासिस्ट एसपी तिवारी, बीएलए बलवंत बजवाल, सुधीर शुक्ला, अमित नौटियाल, बीपीएम आशीष उनियाल, बीसीएम रचना भट्ट आदि मौजूद रहे।

Related Post