Latest News

जिन पारिस्थितियों के कारण आत्महत्या की गई उस पर रोष व्यक्त किया


प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ, जिला हरिद्वार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान के दोसा (लालसोट) में महिला चिकित्सक के द्वारा जिन पारिस्थितियों के कारण आत्महत्या की गई उस पर रोष व्यक्त किया गया एवं मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही इस मामल में पुलिस के द्वारा • अपनाई गई कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये गये।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ, जिला हरिद्वार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान के दोसा (लालसोट) में महिला चिकित्सक के द्वारा जिन पारिस्थितियों के कारण आत्महत्या की गई उस पर रोष व्यक्त किया गया एवं मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही इस मामल में पुलिस के द्वारा • अपनाई गई कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये गये। सभी सदस्यों द्वारा व्यक्त किया गया ऐसी पारिस्थितियों में कार्य करना दुष्कर है। साथ ही ऐसी पारिस्थितियों में कौन माता-पिता अपने बच्चों को डॉक्टर बनाना चाहेगा। यह मांग की गई कि चिकित्सालय में जो भी अप्रिय घटनायें घटित होती है उनका मुकदमा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के अंर्तगत दर्ज हो । साथ ही महिला चिकित्सकों के लिए रेप पीड़ितों की जांच के लिए मानदेय की मांग की गई। बैठक में प्रदेश प्रान्तीय संघ अध्यक्ष डॉ० मनोज वर्मा, जिला प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ० शशिकान्त महासचिव डॉ० अनमोल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ० चन्दन मिश्रा, संरक्षक डॉ० राजेश गुप्ता, डॉ० आर०वी० सिंह, डॉ० राम प्रकाश, डॉ० संदीप निगम, डॉ० सुव्रत अरोरा, डॉ० यशपाल तोमर, डॉ० संजय त्यागी, डॉ० प्रशान्त सैनी, डॉ० शादाब सिद्दिकी, डॉ० बिपिन पोखरियाल, डॉ० तरूण मिश्रा, डॉ० नलिन्द असवाल, डॉ० श्रुति तिवारी एवं डॉ० रोलिका नौटियाल मौजूद रहे।

Related Post