Latest News

बाबा साहेब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर बेहतर और समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है - अमरदेई शाह


डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम/संगोष्ठी में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर बेहतर और समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 14 अप्रैल, 2022, डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम/संगोष्ठी में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर बेहतर और समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। इससे पूर्व उन्होंने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यालय के बेलनी में नवनिर्मित अंबेडकर भवन में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 जयंती समारोह में विभिन्न संगठन के लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय संविधान में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया। विकास खंड अगस्त्यमुनि की प्रमुख श्रीमती विजया देवी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए भारत रत्न डाॅ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब न सिर्फ संविधान के रचयिता थे बल्कि समय-समय पर उनके द्वारा लोक हित और समाज उत्थान के कई कार्य किए गए। उन्होंने सभी से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने कहा कि आजादी की लड़ाई के साथ ही बाबा साहेब ने संपूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की जिम्मेदारी उठाई। देश के संविधान निर्माता और पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नवनिर्मित अंबेडकर भवन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सेवा स्तंभ, अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ, रुद्रप्रयाग के पदाधिकारी, अध्यक्ष बलदेव सिंह टमटा, सलाहकार रमेश कुमार टमटा, महिपाल कोहली, महामंत्री महेश चंद्र बुरियान, प्रवक्ता देवेंद्र खत्री, महिला पदाधिकारी देवेश्वरी देवी, जयंती कोहली, भुवनेश्वरी, चांदनी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Post