Latest News

केदारनाथ विधायक शैला रानी ने विकास कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की


केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुये विकास कार्यो का लाभ क्षेत्रीय जनता को शीध्र प्राथमिकता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 21 अप्रैल, 2022, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुये विकास कार्यो का लाभ क्षेत्रीय जनता को शीध्र प्राथमिकता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा है कि उनके अधीन जो भी विकास कार्य किये जा रहे है उन कार्यो को गुणवत्ता एवं समयवद्वता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ताकि क्षेत्रीय जनता को योजना का लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ संवेदनशीलता के साथ कार्य करे। तथा आम जनता द्वारा जो भी समस्या एवं शिकायतें दर्ज करायी जाती है, उनका निराकरण समयवद्वता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करे। तथा प्रत्रावली को किसी भी दशा में अनावश्यक पेंडिग न रखे, साथ ही उन्होने समय-समय पर क्षेत्र में संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हम सभी किसी न किसी रूप में सरकार का हिस्सा हैं तथा आम जनमानस हेतु हमारी जवाबदेही निश्चित है, इसलिए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना होगा। विकास कार्यों में अधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। उन्होने केदारनाथ यात्रा से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिये ह,ै कि इस बार केदारनाथ यात्रा में तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या में आने की संभावना है जिसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें करना एक चुनौती होगी, तथा यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिये जो भी आवश्यक व्यवस्थायंे एवं तैयारियां की जानी है, वह समय से पूर्ण कर ली जाये। उन्होनें सड़क मार्ग से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी सड़के है उन सड़को की कलमठो एवं नालियों की सफाई तथा जो भी मरमत कार्य किया जाना है वह कार्य त्वरितगति से पूर्ण कर दिया जाये। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सड़क निर्माण के कारण गांव के जो भी पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुये है उन रास्तों को शीध्र प्राथमिकता से पूर्ण करे, जिस से क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने संबधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि सड़क डाइवट स्थानों में साइन वोर्ड लगाने के भी निर्देश दिये ताकि आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने यात्रा मार्ग एवं पेयजल से संकट ग्रस्त गांवो में पेयजल की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये।

Related Post