Latest News

क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती जन्म उत्सव गोवर्धन में बड़े धूमधाम से मनाया


क्षत्रिय शिरोमणि हिंदुस्तान की सान वीर क्षत्रिय शिरोमणि महामानव महाराणा प्रताप की जयंती जन्म उत्सव 482 मां मुरारी कुंज गोवर्धन में बड़े धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि उदय सिंह माहुरकर जी सूचना आयुक्त भारत सरकार गोवर्धन विधानसभा के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह जी दोनों वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज को एकजुट करने का आव्हान किया देश व प्रदेश में क्षत्रिय को जगाने का काम किया और कहां महामानव महाराणा प्रताप जी ने पूरे देश के लिए जो कार्य किए थे वह किसी से छुपे हुए नहीं हैं।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤œà¤•à¥à¤®à¤¾à¤° तोमर

मथुरा में क्षत्रिय शिरोमणि हिंदुस्तान की सान वीर क्षत्रिय शिरोमणि महामानव महाराणा प्रताप की जयंती जन्म उत्सव 482 मां मुरारी कुंज गोवर्धन में बड़े धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि उदय सिंह माहुरकर जी सूचना आयुक्त भारत सरकार गोवर्धन विधानसभा के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह जी दोनों वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज को एकजुट करने का आव्हान किया देश व प्रदेश में क्षत्रिय को जगाने का काम किया और कहां महामानव महाराणा प्रताप जी ने पूरे देश के लिए जो कार्य किए थे वह किसी से छुपे हुए नहीं हैं महाराणा प्रताप जी ने मुगलों से युद्ध किए हल्दीघाटी में युद्ध हुआ लेकिन कभी भी उन्होंने हार स्वीकार नहीं की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार जी ने कहा आज आवश्यकता है समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का आज आवश्यकता है नौजवानों को अच्छे स्वास्थ्य की अच्छी शिक्षा की अच्छे रोजगार की और सिकरवार जी ने मुख्य अतिथि जी से क्षेत्र के विधायक जी से कहा हमारे गोवर्धन क्षेत्र में कोई भी महाराणा प्रताप भवन नहीं है क्षत्रिय समाज की तरफ से गोवर्धन क्षेत्र की सरदारी की तरफ से हम आपसे मांग करते हैं जल्द से जल्द गोवर्धन में महाराणा प्रताप भवन बनाया जाए और चारों तरफ से आने वाले रास्तों पर महाराणा प्रताप के नाम से गेट बनाए जाएं और कहां आज पूरे हिंदुस्तान में क्षत्रिय जाग चुका है ऐसा माहौल पहली बार देखने को मिला है जो हमारे आवान पर ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत सभा के आह्वान पर सब जगह हर गांव में हर शहर में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई है सभा समाप्त करने के बाद पूरे गोवर्धन क्षेत्र में बैंड बाजों के साथ बागियों के साथ श्री राम और महाराणा प्रताप जी की झांकियां निकाली गई शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और जगह-जगह हर समाज के लोगों ने शोभा यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया नगर पालिका के चेयरमैन खेमचंद जी अपने कार्यालय पर सभी अतिथियों का दुपट्टा व माला पहनाकर फूल बरसा कर स्वागत किया और परशुराम शर्मा जी गणेश पहलवान जी ने अपने आवास पर क्षेत्र के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार जी का फूल बरसा कर दुपट्टा पहना कर स्वागत किया हम सभी शहर वासियों को धन्यवाद देते हैं आपने शोभा यात्रा का भव्यता के साथ स्वागत और अभिनंदन किया जगह-जगह ठंडाई नाश्ता पानी की व्यवस्था की इसके लिए धन्यवाद देते हैं कार्यक्रम में उपस्थित नरेश सिंह राजावत कुंवर नरेंद्र सिंह ठाकुर किशोर सिंह रामजी लाल जी विजय सिंह राजपूत जी विधानसभा अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राजकुमार तोमर जी पंकज ठाकुर परशुराम ठाकुर सोनू ठाकुर देवकीनंदन सिकरवार हीरालाल राजपूत ठाकुर खुशीराम सिंह डॉक्टर संदीप सिंह राहुल ठाकुर भानु ठाकुर राजा ठाकुर चेतन सिकरवार देवेंद्र सिकरवार ठाकुर बच्चू सिंह ठाकुर सुल्तान सिंह नरेश प्रधान शंकर सिंह ठाकुर शिव सिंह बिहारी ठाकुर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Post