Latest News

श्री केदारनाथ यात्रा की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लौंटी निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा0 सरोज नैथानी


निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने माधवाश्रम चिकित्सालय का भ्रमण कर चिकित्सालय के विस्तारीकरण के प्रस्तावों पर चर्चा की। उन्होंने चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 20 मई, 2022, निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने माधवाश्रम चिकित्सालय का भ्रमण कर चिकित्सालय के विस्तारीकरण के प्रस्तावों पर चर्चा की। उन्होंने चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढिकरण के अंतर्गत श्री केदारनाथ यात्रा की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लौंटी निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा0 सरोज नैथानी ने शुक्रवार को माधवाश्रम चिकित्सालय का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान ईसीआरपी के अंतर्गत 23 करोड की लागत में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लाक व 7 करोड़ की लागत से बनने वाले पैलेटिव बार्ड के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। निदेशक डा0 सरोज नैथानी ने माधवाश्रम चिकित्सालय का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। इससे पूर्व माधवाश्रम चिकित्सालय के विस्तारीकरण की संभावनाओं के दृष्टिगत भूमि उलब्धता के सिलसिले में महंत श्री शिवानंद जी महाराज से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान महंत श्री शिवानंद जी महाराज ने कहा कि माधवाश्रम चिकित्सालय का नाम एमओयू के अनुरूप चिकित्सालय की पर्ची में अस्पताल का नाम श्री ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट चिकित्सालय लिखने, चिकित्सालय का भव्य गेट बनाने, माधवाश्रम चिकित्सालय परिसर में स्थिति 1400 वर्ष प्राचीन मंदिर में दैनिक पूजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिस पर डा0 सरोज नैथानी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Related Post