Latest News

श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने जा रहे 04 यात्रियों की मौत


आज 04 यात्रियों की मृत्यु हुई है जिसमें रताकोंडा शेखर बाबू उम्र- 64वर्ष निवासी लक्ष्मीनारायण, आंध्र प्रदेश, पेमा पाटीदार उम्र-71 वर्ष वार्ड नं.-03 अंबिका पाथ, अंगज रेव्न्यू एरिया, मध्य प्रदेश, प्रेमजी रामजी बाई यादव उम्र-62 वर्ष, तेहरसी सीतारामनगर, भरतनगर रोड भावनगर, गुजरात तथा बीरेंद्र सिंह कटारा उम्र-70 वर्ष, कनवर बाद मध्य प्रदेश की मृत्यु हुई है। अब तक 48 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 मई, 2022, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का यदि किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डाॅक्टरों की तैनाती की गई है जिनके द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि 28 मई, 2022 को 2009 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें 1423 पुरुष तथा 586 महिलाएं शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी के माध्यम से 42652 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 30855 पुरुष तथा 11797 महिला शामिल हैं तथा आज 267 यात्रियों को आॅक्सीजन उपलब्ध कराया गया। अब तक 1111 यात्रियों को आॅक्सीजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आज 04 यात्रियों की मृत्यु हुई है जिसमें रताकोंडा शेखर बाबू उम्र- 64वर्ष निवासी लक्ष्मीनारायण, आंध्र प्रदेश, पेमा पाटीदार उम्र-71 वर्ष वार्ड नं.-03 अंबिका पाथ, अंगज रेव्न्यू एरिया, मध्य प्रदेश, प्रेमजी रामजी बाई यादव उम्र-62 वर्ष, तेहरसी सीतारामनगर, भरतनगर रोड भावनगर, गुजरात तथा बीरेंद्र सिंह कटारा उम्र-70 वर्ष, कनवर बाद मध्य प्रदेश की मृत्यु हुई है। अब तक 48 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

Related Post