Latest News

रुद्रप्रयाग में नेहरू युवा केंद्र के अन्य सदस्यों द्वारा जन जागरूकता की रैली निकाली


विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र रुद्रप्रयाग उत्तराखंड एवं नेहरू युवा केंद्र के अन्य सदस्यों द्वारा जन जागरूकता की रैली निकाली गई इस रैली का शुभारंभ जिले के सीओ प्रबोध घिल्डियाल के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 31 मई, 2022, विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र रुद्रप्रयाग उत्तराखंड एवं नेहरू युवा केंद्र के अन्य सदस्यों द्वारा जन जागरूकता की रैली निकाली गई इस रैली का शुभारंभ जिले के सीओ प्रबोध घिल्डियाल के द्वारा किया गया। रैली ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र से भाणाधार से होते हुए मकड़ी बाजार तक समापन की गई। रैली के दौरान नगर वासियों को तंबाकू से उपयोग से हो रहे भयावाह शारीरिक बीमारियों एवं पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के बारे में अवगत कराया गया। अंत में सभी को शपथ दिलाई गई जिसमें 70 - 80 की संख्या में रुद्रप्रयाग के भाई बहनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन जी ने सभी को जागरुक करते हुए बताया कि तंबाकू हो रही बीमारियां आज एक महामारी का रूप ले चुकी है जिसके कारण 20 लाख से अधिक बेकसूर लोग हर वर्ष मर जाते हैं इसलिए हम सभी को जरूरत है तंबाकू का प्रयोग अपने शरीर को एवं पर्यावरण को भी सुरक्षित बनाएं। राजयोग जीवनशैली अपनाने से हमारे अंदर दृढ़ की शक्ति बढ़ती है जिससे हम व्यसन रूपी दानव को खत्म कर सकते हैं। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से बी के ज्योति बहन, बीके लक्ष्मी बहन अन्य सदस्य सभासद उमा देवी जी,माया रावत, महेश्वरी, उर्मिला, विजया शर्मा, संगीता कप्रवान, दयाल सिंह जी शिवप्रसाद सिलोडी नरकोटा, राजेश्वरी देवी, सरोज आदि सहित अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर रैली का आयोजन करने में पूर्ण सहयोग दिया।

Related Post