Latest News

केदारनाथ यात्रा मार्ग में 29 मई से 224 घोड़ा-खच्चरों का चालान करते हुए 1 लाख 27 हजार का अर्थदंड वसूला


केदारनाथ यात्रा मार्ग में ओवर रेटिंग व बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के स्वामियों एवं संचालकों के खिलाफ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग में तैनात किए गए सेक्टर अधिकारियों द्वारा निरंतर चैकिंग अभियान करते हुए चालान की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें 29 मई से अब तक 224 घोड़ा-खच्चरों का चालान करते हुए 1 लाख 27 हजार का अर्थदंड वसूला गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 01 जून, 2022, केदारनाथ यात्रा मार्ग में ओवर रेटिंग व बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के स्वामियों एवं संचालकों के खिलाफ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग में तैनात किए गए सेक्टर अधिकारियों द्वारा निरंतर चैकिंग अभियान करते हुए चालान की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें 29 मई से अब तक 224 घोड़ा-खच्चरों का चालान करते हुए 1 लाख 27 हजार का अर्थदंड वसूला गया है। सहायक सेक्टर अधिकारी सोनप्रयाग सूरज पंदवाल ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 29 मई से वर्तमान तक 87 घोड़े-खच्चरों का चालान किया गया है जिसमें 43 हजार पांच सौ का अर्थदंड वसूला गया। वहीं सहायक सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 45 चालान किए गए हैं जिसमें 37 हजार पांच सौ तथा सहायक सेक्टर अधिकारी भीमबली ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा 47 चालान किए गए हैं जिनसे 23 हजार पांच सौ एवं सहायक सेक्टर अधिकारी लिनचोली ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 16 चालान किए गए हैं जिससे 8 हजार तथा सेक्टर अधिकारी घोड़ा-पड़ाव ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 29 घोड़े-खच्चरों का चालान किया गया है जिससे 14 हजार पांच सौ का अर्थदंड वसूला गया।

Related Post